डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने ग्राम सभा बड़कोट में शिव मंदिर के समीप बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का विधिवत पूजन के साथ शिलान्यास किया गया। लगभग 45 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था एमडीडीए होगी। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की इस भवन के निर्माण से संपूर्ण ग्राम पंचायत लाभान्वित होगी। कार्यक्रम में उन्होंने अपने द्वारा क्षेत्र हित में किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी। इसके अलावा विधायक ने बरसाती नाले से सटे क्षतिग्रस्त मार्ग का अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र मरम्मत के निर्देशित दिए। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भट्ट, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, दीवान सिंह रावत, जीवन चौहान, मनोज शर्मा, विक्रम भंडारी आदि थे।