फोटो-कोरोना से लड़ने के लिए दुकानें होंगी बंद
गैरसैंण। सोमवार को क्षेत्र में एक कोविट-19 का पॉजीटिव मामले की पुष्टि होने के बाद जहां एक ओर लोग सहमे हुए हैं, प्रशासन के अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर गैरसैंण नगर और मेहलचौरी, माईथान व नागचूलाखाल का व्यापार संघ चौकन्ना हो गया है।
मंगलवार को विभिन्न स्थानों के व्यापार संघ के पदाधिकारियों द्वारा आपसी सहमति से कोरोना को हराने के लिए बुधवार से
स्वैच्छिक शटडाउन का निर्णय लिया गया है। गैरसैंण और मेहलचौरी के व्यापारियों ने 20 मई से 31 मई तक मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं नागचूलाखाल के व्यापरियों ने मंगलवार से 26 मई तक सात दिन के लिए दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। तो माईथान व्यापार संध के लोगों ने माईथान में प्रातः सात से दिन के एक बजे तक दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया गया है।
व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीतने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखना सबसे बड़ा हथियार है और कुछ समय तक दुकानों को बंद रख कर दुकानों पर होने वाली भीड़ के दौरान होने वाली असहजता से बचा जा सकता है। इस दौरान वह स्वयं घरों में रह कर लोगों को मास्क की अनिवार्यता, बार-बार हाथों की धुलाई करना, सफाई का विशेष ध्यान रखने और सेनिटेशन के लिए लोगों को जागरूक करने और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भाग लेंगे। इस मौके पर गैरसैंण व्यापार संध के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सुरेश लाल शाह, मुकेश ढौंडियाल, मेहलचौरी के मंगलसिंह, माईथान के डॉ.कुुवर सिंह आदि मौजूद रहे।












