फोटो- व्यापार संघ के निर्णय के बाद पहले दिन ही दोपहर दो बजे बाजारों में पसरा सन्नाटा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कोरोना महामारी के बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए व्यापारियों ने एतिहातन प्रतिष्ठान खोलने का समय दोपहर दो बजे तय किया है। अब आगामी 8 जून तक सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक ही प्रतिष्ठान खुलेंगे।
जनपद चमोली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। और सैकडों की संख्या में प्रवासी सीमांत विकास खंड जोशीमठ में भी पंहुच चुके हंै। इसे देखते हुए जोशीमठ व्यापार संघ ने भी प्रतिष्ठानों के समय में परिवर्तन किया है।
व्यापार संघ के अध्यक्ष नैन ंिसह भंडारी व संरक्षक माधव प्रसाद सेमवाल ने सभी व्यापारियों की रायसुमारी के लिए स्थानीय गाॅधी मैदान में एक बैठक आहुत की, जिसमें सभी व्यापारियों से बाजार खोलने के समय को लेकर उनकी राय जानी गई। अधिकांश व्यापारियों का मत दोपहर दो बजे तक ही प्रतिष्ठान खोले जाने के पक्ष में था। इसी पर निर्णय लेते हुए तय हुआ कि आगामी 8जून तक अब जोशीमठ के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुले रहेंगे। 8 जून के बाद प्रदेश सरकार की गाइड लाइन का अवलोकन करने के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा। व्यापारियों की इस बैठक में संघ के महामंत्री जय प्रकाश भटट, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
व्यापारियों के निर्णय का पहले दिन ही असर देखा गया। दोपहर दो बजे से सभी प्रतिष्ठान बंद रहे ।
बताते चले कि कोरोना महामारी के भय से सीमांत विकास खंड के जनप्रतिनिधियों के साथ ही धर्मक्षेत्र से जुडे लोग भी आठ जून से प्रस्तावित यात्रा को शुरू ना करने का आग्रह सरकार से कर चुके है। क्षेत्र प्रमुुख हरीश रावत , प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी , व पांडुकेश्वर/बामणी गाॅव की प्रधान बबीता पंवार पहले ही श्री बदरीनाथ यात्रा को शुरू ना करने का आग्रह कर चुके थे। अब बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल, धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रदं्र उनियाल व अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला सहित धर्म क्षेत्र से जुडे अनेक लोगो के साथ हकहकूकधारी समाज ने भी आठ जून से यात्रा शुरू ना करने का आग्रह किया हैं।
कोविड-19 को लेकर गाॅव से लेकर शहर तक हर स्तर पर जागरूकता के कारण ही सीमांत विकास ख्ंाड जोशीमठ अभी तक इस बीमारी के प्रकेाप से अछूता हैं। आगे भी जोशीमठ ब्लाक सुरक्षित रहे सभी लोग अपने-अपने स्तर से बचाव की हर कोशिस करने मे जुटे है।