वीडियो, फोटो-संक्रमित लोगोँ को एंबुलेंस में बिठा कर गोपश्वर के लिए रवाना करते प्रशासन के लोग
गैरसैंण। विधान सभा परिसर भराड़ीसैंण में क्वारंटीन में रह रहे लोगों में से तीन के नमूने कोरोना पोजीटीव पाये गये हैं जिनको तत्काल उपचारार्थ जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया गया है।
खबरों की पुष्टि करते हुए सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणीभूषण पंत ने कहा कि भेजे गये नमूनों की जांच रिपोर्ट में से 75 निगेटिव व 3 कोरोना पॉजीटिव की सूचना मिली है। तीनों कोरोना पॉजीटिव महाराष्ट्र से आये हुऐ हैं, जिनमें से एक रावल नगर गौचर व दो गैंथी गांव कर्णप्रयाग ब्लाक के निवासी हैं। नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने बताया कि तीनों संक्रमितों को एंबुलेंस के माध्यम से गोपेश्वर भेज दिया गया है।
प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में वर्तमान में स्वास्थ्य लाभ ले रहे कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या 20 है, जिसमें 16 लोगों की जांच सैंपल चमोली स्वास्थ्य विभाग और 4 सैंपल एम्स ऋषिकेश द्वारा लिये गये थे।











