
फोटो- 1-पिछले वर्ष ब्रहमताल में शीतकाल में पर्यटकों के लिए लगाएं टेंट।
2- भेंकलताल महोत्सव का आयोजन स्थल तालगैर का दृश्य।
रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट, थराली।
आगामी 25 से 30 मई से इस प्रखंड़ के रतगांव के तालगैर में 31वें भेंकलताल, ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेला का आयोजन होगा।जिसकी आयोजन कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है।
दरअसल वर्ष 1990 से रतगांव के तालगैर में पर्यटन विकास परिषद के सौजन्य से भेंकलताल,ब्रह्मताल का शुभारंभ हुआ था। बाद में इस मेले को संस्कृति विभाग देहरादून एवं जिला प्रशासन चमोली ने भी सहयोग देना शुरू कर दिया। पिछले वर्षों तक इस मेले का आयोजित जून के दूसरे पखवाड़े में किया जा रहा था। किंतु इस दौरान होने वाली मानसूनी बारिश के कारण आयोजकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।जिस पर क्षेत्रीय जनता की आम सहमति पर इस मेले को मई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आयोजकों का मानना हैं कि इस दौरान भारी संख्या में भेंकलताल व ब्रह्मताल में देशी, विदेशी पर्यटकों की संख्या भी अच्छी खासी रहती हैं। जिससे यहां की लोक संस्कृति का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार भी होगा। मेले को लेकर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें महासचिव दयाल सिंह फरस्वाण ने बताया कि मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए हर स्तर पर पुख्ता तैयारियां व व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके लिए तमाम लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। महोत्सव के दौरान लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ क्रिकेट, वॉलीबाल, कैरम, बैडमिंटन, शतरंज, लंबी दौड़,रस्सी कूद, जलेबी दौड़ आदि खेलों की प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केन्द्र रहती हैं। इस मौके पर सरकारी व गैर सरकारी विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाती हैं। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मेला में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। इस संबंध में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सीएम से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपेगा।इसके अलावा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत, पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद तीरथ सिंह रावत, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, बदरीनाथ विस क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी, पूर्व विधायक डा. जीत राम टम्टा, नैनीताल हाईकोर्ट के एडवोकेट व मेला के संस्थापक भागवत सिंह नेगी, थराली की बलाक प्रमुख कविता नेगी, देवाल प्रमुख दर्शन दानू, जिपंस देवी दत्त जोशी, कृष्णा बिष्ट आदि को भी आमंत्रित किया जा रहा है। बताया कि सोलघाटी के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, महिला एवं युवक मंगल दलो, सोल क्षेत्र विकास समिति व अन्य सामाजिक संगठनों को आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में रतगांव के प्रधान महिपाल सिंह फर्स्वाण, क्षेपंस,दलीप गुसाईं, पूर्व क्षेपंस बलवंत पुजारी, मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष मानवेन्द्र दानू, रघुबीर नेगी, राम सिंह फरस्वाण, क्रीडा प्रभारी मोहन बिष्ट, राकेश आर्य, बालकिशोर, चंद्रमोहन मिश्रा, विनोद फरस्वाण, मदन सिंह, राजू, विजय फर्स्वाण, बलवंत आर्य, मनवर बिष्ट, पुष्कर राम आदि ने अपने सुझाव रखें।












