टो–जेपी हेलीपैड पर विहिप के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विश्व हिंदू परिषद के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश जी ने भगवान नृंिसहं की पूजा/अर्चना की। नृसिंह अभिषेक मे भी शामिल हुए। कहा कि स्वामी विवेकानंद धमार्थ चिकित्सालय चार धाम यात्रा के लिए वरदान साबित हो रहे है।
विहिप के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने तीन दिवसीय जनपद चमोली के भ्रमण के तीसरे दिवस जोशीमठ मे स्थित भगवान नृसिंह के पौराणिक मंदिर मे र्दान/पूजन किए व नृंिसहं महाभिषेक मे शामिल हुए। इससे पूर्व उन्होने पीपलकोटी व बदरीनाथ मे संचालित विवेकानंद धमार्थ चिकित्सालयों का निरीक्षण करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा मार्गो व धामो मे स्थापित विवेकानंद चिकित्सालय चारधाम यात्रियों के साथ ही स्थानीय समाज के लिए भी वरदान साबित हो रहे है। उन्होने जन मानस से इन चिकित्सालयों मे मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं लेने का आवहान किया।
बदरीनाथ प्रवास के दौरान विहिप के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश जी ने भगवान बदरीनारायण की पूजा/अर्चना की व ब्रहमकपाल मे पिंण्डदान भी किया।
चाॅपर से अपने गंतब्य को प्रस्थान करने से पूर्व जेपी हेलीपेड पर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मेाहन प्रसाद थपलियाल व अन्य लोगो ने विहिप के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। उन्होने बदरी-केदार मंदिरो की यात्रा ब्यवस्था व अन्य सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी ली। बदरीनाथ व केदारनाथ धामों के लिए अध्यक्ष मंदिर समिति की भविष्य की योजनाओ पर विहिप के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश जी ने खुशी जाहिर करते हुए सभी प्रस्तावित योजनाओ पर यथासमय कार्य किए जाने की अपेक्षा की।
विहिप के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष के भ्रमण के दौरान उनके साथ विहिप के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष रविआंनद देव, प्रवक्ता एचएस रावत, साथ मे थे। जेपी हेलीपेड पर भेंट करने वालो मे बीकेटीसी के सदस्य ऋषि प्रसाद सती,, बीकेटीसी के नृसिह मदिंर प्रभारी संदीप कपरूवाण,, विहिप के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद देवली सहित अनेक लोग शामिल थे।