
त्यूणी। थाना क्षेत्र त्यूणी के ग्राम पुरटाड को जाने वाली रोड पर दारमीगाड गार्ड के पास रात्रि 8 बजे के करीब एक जेसीबी सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस ने जेसीबी चालक का शव स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर सड़क पर लाकर 108 की माध्यम से मोर्चरी त्यूणी अस्पताल भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कल प्रातः की जाएगी। जेसीबी में चालक के अलावा कोई और व्यक्ति सवार नहीं था। घटना त्यूनी से करीब 12 किलोमीटर दूर है। चालक की पहचान सूरज कुमार पुत्र रामकुमार निवासी हाल पता वार्ड नंबर 1 डाकपत्थर थाना विकास नगर देहरादून के रूप में हुई है।











