रिपोर्ट:रूद्र बहादुर थापा
विनसनगर! पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने तिलक भवन मैं आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि शक्ति नहर के मरम्मत में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है,उन्होंने आरोप लगाते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि की नहर के क्लोज और में उपयोग सामग्री पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि हिमाचल के स्टोन क्रेशर से डाकपत्थर बैराज के रास्ते खनन सामग्री लाए जा रहे हैं अवैध तरीके से वाहनों को निकासी देने का भी आरोप जिला अध्यक्ष लक्ष्मी ने कहा कि डाकपत्थर से लेकर कुलहाल तक शक्ति नहर के क्लोजर में किये जा रहे मरम्मत के कार्यो के लिए शासन द्वारा करोडो रुपयों स्वीकृत किये गए है परन्तु ठेकेदार द्वारा बेहद घटिया निर्माण सामग्री लगाकर मरम्मत के कार्य में सिर्फ लीपापोती कि जा रही है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि शासन द्वारा 25 मई तक इस मरम्मत कार्य को पूरा करने कि अंतिम तिथि प्रदान कि गयी है परन्तु जिस प्रकार से ठेकेदार द्वारा अभी तक मरम्मत का कार्य किया गया उससे साफ़ दिखता है कि पैसो कि बंदरबांट कि गयी है, नहर का पानी छोड़ दिया जाता है तो ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार नहर के पानी के निचे दब जायेंगे। यूजेवीएनएल के अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उजेवीएनएल के अधिकारियों कि जिम्मेदारी बनती है, कि जो मरम्मत का कार्य चल रहा है पूर्ण गुणवत्ता,मानको से हो रहा है या नहीं अधिकारी मानिटरिंग के लिए मरम्मत क्षेत्र पर मौजूद नहीं होता। सरकार के अधिकारियों कि ठेकेदारों से मिलीभगत है जो भ्रष्टाचार का तमासा देख रहे है, नहर का पानी छोडे जाने कि प्रतीक्षा कर रहे है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ शासन द्वारा स्वीकृत करोडो रुपयों का बंटाधार किया जा रहा है, वही दूसरी तरफ मरम्मत कि आड़ पर अवैध खनन सामग्री ला रहे वाहनों से सरकार को रोजाना लाखो रूपये के राजस्व कि हानि उठानी पड़ रही है। ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उच्च प्रकरण का संज्ञान गंभीरता से लेते हुए नहर का पानी छोड़ें जाने से पूर्व मरम्मत के कार्य कि अवैध खनन सामग्री कि जांच करी जाए दोषियों को सजा दी जाए। इस मौके पर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ,कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग भी मौजूद रहे।