रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित की निगरानी में विकास भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
</div>
आपको बता दे कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के लिए 02 उम्मीदवारों ने अपना नामंकन करवाया था,जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही अमरदेई शाह तथा ज्योति देवी उम्मीदवार थी।
वही जिला पंचायत के 18 सदस्यों में से 17 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,जिसमे भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह को 11 मत प्राप्त, साथ ही कांग्रेस समर्थित ज्योति देवी को 06 मत प्राप्त मिले.
अमरदेई शाह ने 05 मतों से विजय हासिल की।जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचित उम्मीदवार को विजय प्रमाण-पत्र निर्गत किया।
वही रुद्रप्रयाग जनपद मे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपनिर्वाचन को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी को अहम जिम्मेदारी सौपी थी जिसमे विधायक चौधरी ने सभी सदस्यों के साथ रणनीति बनाकर भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह को विजयी दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.वही विधायक चौधरी ने सभी सदस्यों को विशेष बधाई देते हुए कहाँ कि सबने भजपा पर विकास के लिए विश्वास जताया हैँ.
वही जिला पंचायत उप चुनाव मे विजयी होने अमरदेई शाह ने सभी सदस्यों,के साथ साथ विधायक भरत चौधरी,प्रदेश संगठन का आभार धन्यवाद किया.कहाँ पुन सभी सदस्यों मे मुझ पर विश्वास जताया उसके लिए सभी के साथ मिलकर जिले के विकास के लिए कार्य किया जायेगा.
इस अवसर पर बड़ी संख्या मे भाजपा के सभी पदाधिकारी एंव सदस्यों ने आतिशबाजी करते हुए मिठाई बाटी, अमर देई शाह को बधाई दी.
वाइट 1 – अमरदेई शाह, निर्वाचन अध्यक्ष.
वाइट 2 – भरत सिंह चौधरी, विधायक रुद्रप्रयाग.
ReplyForward
|