रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। माजरी ग्रान्ट में पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र रावत द्वारा एक मिनी स्टेडियम की घोषणा की गई थी, जिसके चलते स्टेडियम बनाने का काम चल रहा है। जिसमें बहुत ही घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का प्रयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बार बार जाकर कहने पर भी ठेकेदार द्वारा स्टेडियम से निकली मिट्टी और रेत को छानकर ट्रेक तैयार किये जा रहे हैं। जिनको वहीं से निकली बजरी से बनाया जा रहा है। कोई भी जे ई द्वारा वहाँ पर गुणवत्ता नही चेक की जा रही है और न ही किसी लैब से क्यूब भरवाकर टेस्ट करवाया जा रहा है और जो पुश्ते भी लगाए जा रहे हैं वो भी वहीं से निकले छोटे छोटे पत्थरों से चिनाई की जा रही है वो बरसात में कब तक टिकेंगे।
जबकि कार्यदायी संस्था द्वारा 90 लाख रुपये का ठेका दिया गया है ठेकेदार को शासन प्रशासन का बिल्कुल भी डर नही है न ही कोई अधिकारी और न ही कोई कार्यदायी संस्था से देखने वाला है आने वाले युवाओं का भविष्य कैसे तैयार होगा जब मिनी स्टेडियम में इस तरह की घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहाँ से नदारद हैं ठेकेदार द्वारा कार्य करकर चला जायेगा परंतु जो कार्य खराब हो जाएगा उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी जनप्रतिनिधियों की यही माँग है कि सारे काम की किसी अच्छी लैब से टेस्टिंग हो तभी उसकी पेमेन्ट हो।












