फोटो– दुर्घटनाग्रस्त वाइक ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर वाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटना में एक की मौत हुई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त विवरण के अनुसार बीती रात्रि को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंदघाट के समीप जोशियाल पाणी में वाइक खाई मे जा गिरी। जिसमंे वाइक सवार अनिल किशारे ’’36वर्ष’’ निवासी मथरपाल चमोली की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दसरे सवार तोषित किमोठी को गंभीर चोटे आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही गोंिवंदघाट थाना प्रभारी ने मय फोर्स मौके पर पंहुचकर मृतक व घायल को खाई से निकाला और घायल तोषित को सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया गया। जहाॅ प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
गोविंदघाट थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा के अनुसार घटना देर रात्रि की है किसी तरह टार्च व मोबाइल लाइट के सहारे दुर्घटनाग्रस्त वाइक सवारों को खाई से निकाला गया। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाइक के सवार दोनांे नव युवक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही कंपनी में ही ठेकेदार के रूप मे कार्य कर रहे थे।