रिपोर्ट कमल बिष्ट।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का सम्मेलन नजीबाबाद रोड़ स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में हुआ, जिसका शुभारंभ प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने दीप प्रवजलन कर किया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए डॉ हरक सिंह रावत ने कहा की ओबीसी मोर्चा का पौड़ी जनपद पहला बड़ा सफल सम्मेलन कोटद्वार में आयोजित हुआ है, इस बड़े सम्मेलन में उमड़ी भीड़ यह बता रही है कि जनता मोदी और हमारी सरकार का समर्थन करती है।
कोटद्वार की जनता ने मुझे 2017 के चुनाव में 10 दिन के अंदर भारी मतों से विजयी बनाकर मुझ पर जो विश्वास जताया था, वो इस बात को दर्शाता है कि कोटद्वार की जनता मुझे और मेरी पार्टी पर बहुत विश्वास करती है, उस विश्वास पर खरे उतरते हुए हमारी सरकार और केंद्र की सरकार उतराखंड तेजी से विकास के नए आयामों को छू रही है। मोदी के नेतृत्व में देश जातिवाद की बेडियां तोड़कर तेजी से विकास की ओर अग्रसर है एकोटद्वार के अंदर मोदी के सपनों की टाइगर सफारी बन रही है। इस टाइगर सफारी का शुभारंभ नवंबर माह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ कर करेंगे प्रधानमंत्री मोदी ने ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए आरक्षण में नौकरी की व्यवस्था भी की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर भी दिए जा रहे हैं, इस कोरोना काल की महामारी में कोई व्यक्ति भूखा ना रह जाए, उसके लिए खाद्यान्न की व्यवस्था भी मोदी सरकार के द्वारा की जा रही है। ऐसी अनेक योजनाएं इस समय मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरे देश भर के अंदर चल रही हैं। 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से प्रदेश के अंदर वापस लौटेगी और कोटद्वार विकास को नई ऊंचाइयों को छुएगा।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पंडित राजेंद्र अंथवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री जंग बहादुर, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल और भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुन्नालाल मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष कैप्टन गोविंद सिंह रावत, संग्राम सिंह भंडारी, आशा डबराल, हरीश खर्कवाल, पार्षद कुलदीप रावत, मनीष भट्ट, बीना रावत, नीना बैंजवाल, कैलाश वर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बृजपाल राजपूत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री पवन वर्मा और राकेश मित्तल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। प्रेम प्रजापति, नरेंद्र चौहान, करमचंद गांधी, नरेंद्र चौहान, राजू प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।