ज्योतिर्मठ, 12मार्च।
देव भूमि उत्तराखंड मे आंदोलन के नाम पर घृणित मानसिकता के लोग अब अनर्गल क्रियाकलापों पर उतारू हो गए हैं।
बीते रोज कुछ असामाजिक तत्व जो स्वयं को उत्तराखंड के हितेषी बनने का प्रयास कर रहे हैं उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का पुतला बनाकर उसे ब्लास्ट से उड़ाया गया।
इस शर्मनाक घटना का न केवल सत्ताधारी भाजपा बल्कि कांग्रेस के नेताओं ने भी कड़े शब्दों मे निन्दा करते हुए कहा कि शांत प्रिय पहाड़ी राज्य मे इस प्रकार की मानसिकता वाले लोगों का हर स्तर पर विरोध होना चाहिए।
बुधबार को सीमांत नगर ज्योतिर्मठ मे भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर इस प्रकार के अराजक तत्वों का विरोध करते हुए नारेबाजी की।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड मे इस प्रकार का कृत्य करने व अलगाववादी मानसिकता वालों का हर मोर्चे पर विरोध किया जाएगा, उन्होंने शासन -प्रशासन से भी इस प्रकार की घृणित घटना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की ताकि भविष्य मे किसी भी दल के राजनेता के लिए इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो सके।
नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करने वालों मे भाजपा नेता भगवती प्रसाद नम्बूरी, सुभाष डिमरी, पालिका सभासद सौरभ राणा, श्री राम डिमरी, महाबीर सिंह बिष्ट, समीर डिमरी, प्रदीप नौटियाल व ललित थपलियाल, अंकित बहुगुणा, सहित अनेक कार्यकर्त्ता शामिल थे।