डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पीएम श्री अटल उत्कर्ष इंटर कॉलेज दुधली में 153 किताबें भेंट करते हुए जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने कहा कि इन पुस्तकों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने में मदद मिलेगी। इसके अलावा उन्हें देश-विदेश का ज्ञान भी अर्जित होगा।
बृहस्पतिवार को बाल दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य के टीना सिंह ने दो लाख रुपए कीमत की 153 किताबें भेंट की। साथ ही स्कूल के पुस्तकालय भवन में इन पुस्तकों का लोकार्पण करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं का यह सौभाग्य है। उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए पुस्तकों की कमी न हो इसलिए यह किताबें भेंट की गई है
स्कूली शिक्षा के अलावा कौशल विकास संबंधी पुस्तके भी शामिल हैं। जिससे उन्हें आने वाले समय में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गौरव सिंह, ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, बसंत थापा, युवराज, माधव सिंह, वीरेंद्र थापा, गोपी भट्ट आदि मौजूद रहे।