फोटो– नीती घाटी के शलधार के पास अवरूद्ध सडक मार्ग पर फायर सर्विस का वाहन व मजदूर ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सीमांत गाॅवो को जोडने वाला एक मात्र सडक मार्ग छठें दिन भी नहीं खुल सका। शलधार गाॅव के समीप नीती मोटर मार्ग अवरूद्ध होने से ग्रामीणों व अग्रिम चैकियों पर पंहुचने वाले जवानों को भी हो रही है दिक्कते।
भारत-चीन सीमा को जोडने वाला एक मात्र जोशीमठ-मलारी-नीती मोटर मार्ग तपोवन से तीन किमी आगे शलधार के पास विगत पाॅच दिनो से अवरूद्ध है। हाॅलाकि बीआरओ मार्ग खोलने के लिए जुटा हैं। लेकिन पहाडी क्षेत्र से लगातार मलबा व बोल्डर खिसकने के कारण मार्ग नही खोला जा सका। मार्ग अवरूद्ध होने के कारण इन दिनों सुराईथोटा-तोलमा सहित अनेक गाॅवों का संपर्क टूट गया है। ऐन विवाह के मौके पर मार्ग अवरूद्ध हो जाने के कारण ग्रामीणों को कई किमी पैदल चलकर किसी तरह बारातो का आर-पार करना पडा। इसके अलावा बर्फ की सीजन से पूर्व ग्रामीणोे को शीतकाल के लिए खाद्यान्न भंडारण की भी समस्या हो गई है।
पाॅच दिनो से मार्ग अवरूद्ध होने के कारण शलधार से आगे के रैणी, लाता, भलगाॅव, सूखी, सुराईथोटा, फागती, पंगसासू ,तोलमा आदि गाॅवों को संपर्क तहसील व ब्लाक मुख्यालय जोशीमठ से पूरी तरह से कट गया है।
छात्र नेता पर्वू विश्वविद्यालय प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बार्डर रोड का लगातार छ दिनो तक बंद रहने पर आक्रोष जताते हुए प्रशासन से ग्रामीणो की आवाजाही के लिए यथाशीध्र मार्ग खुलवाने की मांग की है।
संपर्क करने पर बीआरओ की 123 संडक निर्माण कंपनी सुराईथोटा के कमान अधिकारी अमित चुर्तवेदी ने बताया कि उक्त स्थान पर कार्य करने पर भारी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा हैं। कच्ची पहाडी होने के कारण लगातार बोल्डर व मलबा गिर रहा हैं। कार्य के दौरान ही मजदूरो को चोटे भी आई है। उन्होने बताया कि पहाडी की ओर मिटटी के साथ बडे-बडे बोल्डर अटके हुए हैं इसके लिए उन्होने फायर सर्विस के वाहन को भी मौके पर बुलाकर बोल्डर से मिटटी को हटाने के लिए प्रेशर से पानी के फुआरें छोडे। कहा कि बीआरओ की टीम दिन-रात कार्य कर रही है और उम्मीद है कि आज देर रात्रि तक मार्ग आवाजाही के लिए खोला जा सकेगा ।