हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार सीमांत जिलों के सीमावर्ती गांवों के विकास कर अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने में जुटी हुई हैं।
बुधवार को देवाल, थराली एवं कुलसारी भाजपा मंडल अध्यक्षों की रायसुमारी करने पहुंचे भट्ट ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि राज्य के चमोली, उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांवों में ग्रामीणों की पूरे साल आमद को बनाएं रखने के लिए इन गांवों के चहुंमुखी विकास पर केंद्र एवं राज्य सरकार अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। इसके तहत सीमांत गांवों में सालभर यातायात सुविधा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा इन गांवों में होमस्टे सहित अन्य पर्यटन एवं तीर्थाटन की गति विधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर स्थानीय उत्पादों के उत्पादन एवं निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य मंत्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि सीमांत गांवों में सालभर ग्रामीणों के रहने से देश की सीमाएं अधिक सुरक्षित रहेगी। एक प्रश्न के उत्तर में राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द राज्य में पंचायत चुनावों करने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। कहां कि राज्य में जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखों का चुनाव सीधे जनता से करवाने की कवायद में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिस तरह से राज्य में निकाय चुनावों में भाजपा को सफलता मिली वह अपने आप में ऐतिहासिक हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, गणेश मिश्रा, हरीश पांडे, किशन गड़िया,हरमल के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश गड़िया, जोशीमठ के पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,नगर पंचायत थराली के पूर्व पार्षद कृष्णपाल गुसाईं आदि मौजूद थे।