फोटा-ंरैणी मे वैली ब्रिज लाॅच किए जाने से पूर्व दोनो एबेडमेंट तैयार कर लिए गए।
प्रकाश कपरूवाण-ं जोशीमठ।
रैणी मे वैली ब्रिज के लिए दोनो ओर एबेडमेंट तैयार हुए। शीध्र ही पुल जोडने का कार्य शुरू हो सकेगा। ऋषि गंगा से आई तबाही ने रैणी मे भारत-ंतिब्बत सीमा को जोडने वाला एक मात्र मोटर पुल को भी अपने आगोस मे समा डाला था। घटना के तुरंत बाद ही रैणी मे बीआरओ ने पुल निर्माण का सर्वे कर कार्यवाही को अंजाम देना शुरू किया।
बीआरओ के चीफ इंजीनियर व अन्य आलाधिकारियों ने मौके पर सर्व करवाकर वैली ब्रिज निर्माण के लिए स्थान का चयन करते हुए दोनों ओर एबेडमेंट कार्य शुरू किया जो अब बनकर तैयार हो गए है और अब वैली ब्रिज लाॅच किए जाने की कार्यवाही शुरू की जा सकेगी। बीआरओ द्वारा वैली ब्रिज की सभी सामग्री मौके पर पहले ही पंहुचा दी गई थी।
बीआरओ की शिवालिक परियोजना के चीफ इंजीनियर ए0एस0राठौड के अनुसार रैणी मे दोनो ओर एबेडमेंट का कार्य पूरा कर लिया गया हैं लेकिन अब 6 से 7 दिन एबेडमेंट सेट होने पर लगगे। इसी के बाद वैली ब्रिज लाॅच किए जाने की कार्यवाही शुरू की जा सकेगी। बहरहाल रैणी मे पैदल आवागमन के लिए पैदल पुल का निर्माण किया जा चुका है, जिससे वर्तमान मे आवाजाही जारी है।