रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि के सोडी में आज शाम एक युवक की नदी में बहने की सूचना मिलते ही जल पुलिस व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन की।

वही जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन रजवार ने बताया कि शाम 4.30 बजे के लगभग आपदा प्रबन्धन कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि अगस्त्यमुनि के सौड़ी के पास प्रेम बहादूर 35 वर्ष नाम का नेपाली मूल का युवक नदी में बह गया है।

घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबन्धन की टीम, डीडीआरएफ व जल पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और बहे युबक की तलाश शुरू की। देर रात होने तक युवक का पता नहीं चल पाया।












