डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका को कई दिनों से सिंचाई नहर में कूड़ा फेंकने की शिकायत मिल रही थी। शनिवार को पालिका की टीम ने केशवपूरी स्थित सिंचाई नहर का निरीक्षण कर नहर की सफाई कराई। उधर, निरीक्षण के दौरान पेठा बनाने वाली फैक्ट्री के स्वामी पर कार्यवाई की गई। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया की पेठा बनाने वाली फैक्ट्री से गंदा पानी सार्वजनिक नहर में गिरता हुआ मिला और प्लांट में गंदगी होने पर प्लांट स्वामी से कुल पांच हजार रूपय का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया की कूड़े को नहर में नहीं फेंकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।