प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ। बीती नौ फरवरी तक सीमावर्ती ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के बाद श्री बद्रीनाथ धाम, नीती व माणा दर्रों की सड़कें पूरी तरह से बर्फ से पट गई थी, दोनों दर्रों की सड़क को खोलने के लिए बीआरओ की 21 टास्क फोर्स ने कार्य शुरू कर दिया है।
श्री बद्रीनाथ मार्ग पर हनुमाचट्टी से आगे घोड़सिल से लेकर रडांग व कंचनगंगा तक कई स्थानों विशालकाय हिमखंडों को चीर कर सड़क मार्ग आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है।
बीआरओ की21टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार बीआरओ की मशीनें ग्लेशियर काट कर सड़क को आवाजाही के लिए तैयार कर रही है। नीती व माणा दोनों सड़कों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है।












