थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के बुग्यालों में रात्रि प्रवास के लिए पुनः खोले जाने का पर्यटन विभाग प्रयास कर रहा है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में ठोस पैरवी की जाएगी। उन्होंने थराली.देवाल.वांण मोटर सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री से वार्ता करने की बात कही।
वांण स्थित लाटू धाम में पूजा.अर्चना करने के बाद वही पर वन विभाग के बंगले में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार की भी मंसा किसी भी तरह से मखमली बुग्यालों को नुकसान पहुंचाने का नही है। किंतु पर्यटन व्यवसाई को आगे बढ़ाने के लिए बुग्यालों के आसपास पत्थरीली एवं खाली भूमि पर रात्रि प्रवास के लिए सुप्रीम कोर्ट में ठोस पैरवी की जाएगी। महाराज ने थराली.देवाल.वांण बदहाल मोटर सड़क को ठीक करने के लिए गृहमंत्री एवं सड़क व परिवहन मंत्री से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने देवाल ब्लाक में कम होम स्टे बनने के मामले की जांच करने की बात कहते हुए कहा कि इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। क्षेत्रीय जनता की मांग पर महाराज ने देवाल स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरें मशीन लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
महाराज ने कहा कि वें लाटू देवता से कोरोना महामारी को दूर करने की प्रार्थना करते हुए आम लोगों से मास्क पहने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सोसल डिस्टेन्स का पालन करने, कोरोना टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने की अपील करते हुए कहा कि इसी से कोरोना वायरस से पार पाया जा सकता है। इस मौके पर देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कर्णप्रयाग रेल लाइन, गैरसैंण राजधानी का प्रयास महाराज की ही देन हैं। दानू ने लाटू धाम को मिलें प्रचार प्रसार का सरेह भी महाराज को ही दिया। इस मौके पर थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने महाराज के समुख थराली विधानसभा क्षेत्र की तमाम समस्याएं रखी। इस अवसर पर थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, मंडल अध्यक्ष शीतल गड़िया, महामंत्री उमेश मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, पिंडारी समिति के अध्यक्ष युवराज बसेड़ा, रूपकुंड पर्यटन समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, थराली के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष डीएस पंवार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार, सिंचाई विभाग थराली के सहायक अभियंता राजकुमार, लघु सिंचाई के एई गुरवेदर सिंह, देवाल के रेंजर त्रिलोक सिंह बिष्ट, डिप्टी रेंजर टीएस बिष्ट, सहित तमाम लोगों ने महाराज का भव्य स्वागत किया।