डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून से वापस दिल्ली के लिए रवाना हुई बारातियों से भरी बस का लच्छीवाला में एक्सिडेंट हो गया। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे एक निजी बस ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बस में कुल 30 लोग सवार थे जिनमें से 12 घायल हो गए। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची। बता दे कि एक निजी बस दिल्ली से नेहरूग्राम देहरादून बारात में आई थी। समारोह संपूर्ण होने के बाद बस दून से वापिस दिल्ली जा रही थी तभी अचानक देहरादून–हरिद्वार राजमार्ग पर तकनिकी खराबी से बस के ब्रेक फेल हो गये।
जिस कारण बस अनियन्त्रित होकर लच्छीवाला टोल प्लाजा के डिवाईडर से टकरा गयी। बस में मौजूद 30 बारातियों में से 12 लोगों के चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी डोईवाला पहुंचाया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि देहरादून बारात में आई एक निजी बस 30 लोगों को लेकर वापिस संगम विहार दिल्ली जा रही थी। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल होने के कारण अनियन्त्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए है।
बताया कि बस सवार मंजू (44) को गंभीर चोट आई है जबकि नरेन्द्र वंसवाल (40), चन्द्रवती उम्र (40), वैशनवी (11), दीपक कुमार (44), अन्जू (36), सानवी (13), नवीन (22), राजेन्द्र प्रसाद (46), निवांश (05), बबलू (36), सुमित (38) को साधारण चोटें आई है। जिन्हें डोईवाला पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।