अल्मोड़ा: शुक्रवार को बारात को लेकर अदालीखाल धूमाकोट से नंन्दगाँव गाजियाबाद को जा रही एक मिनी बस 100 मीटर गहरी खाई में जा समाई, दुर्घटना में एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बारात की गाड़ी, मिनी बस संख्या UP14 JT-5234 जो अदालीखाल धूमाकोट से नंन्दगाँव गाजियाबाद को जा रही थी, जिसमे कुल 20 यात्री सवार थे। शंकरपुर चौकी (पौड़ी गढवाल) चैक पोस्ट से 01 कि0मी0 मरचूला की तरफ करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिंह मेहता पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा एफ.एस.टी. टीम व बैरियर में मौजूद I.T.B.P के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कार्य किया गया। सभी घायलों को एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से उचित उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय भेजा गया।
मृतका का नाम-
20- साहदरा देवी पत्नी भास्करानन्द नि0 बी.377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद उ.प्र.
घायलों के नाम-
1-अंशुल पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी ललपा तल्ला
2-विजय शर्मा पुत्र आनन्द बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा
3-दर्शनी पत्नी किशोर चन्द्र शर्मा
4-राकेश शर्मा पुत्र किशोर शर्मा निवासी सल्ट
5-रेनू ध्यानी पत्नी विनोद ध्यानी निवासी पौड़ी गढ़वाल
6-गीदिक्का देवी निवासी धौलेना
7-मधु शर्मा पत्नी आनन्द बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा
8-अमन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा
9-संजय शर्मा पुत्र आनन्द बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा
10-सुमन पत्नी समय शर्मा निवासी अमिथा
11-प्रकाश भारद्वाज पुत्र बाश्वा भारद्वाज निवासी झड़गांव
12-मुकेश तेवाड़ी पुत्र मथुरादत्त तेवाड़ी निवासी वल्मरा तामाढोन
13- सरिता पत्नी रमेश निवासी नलाई
14-विनोद ध्यानी पुत्र आनन्द ध्यानी निवासी सतोटिया वीरूखाल
15-आनन्द ध्यानी पुत्र राम चरण ध्यानी निवासी ढंगलगांव खालीडोडा पौड़ी
16-अशोक पुत्र जगन्नाथ निवासी गड़ीगांव 5 नम्बर भट्टा नि0 गाजियाबाद। (चालक)
17-महेन्द्र पुत्र दीप चन्द्र निवासी राजस्थान
18-प्रमोद भारद्वाज पुत्र वाश्वानन्द
19- प्रमोद पांशरी पुत्र कुशाल माठी