हर्बटपुर। आज करीब तीन बजे हरबर्टपुर में देहरादून रोड पर देहरादून की तरफ से आ रही हिमाचल रोडवेज की बस संख्या ’एचपी 28ए 2180’ के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से बस चलाकर एक पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे पैदल चल रहे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जिसकी जानकारी करने पर मृतक का नाम ’तुल बहादुर निवासी सुरखेत नेपाल’ उम्र करीब 50 वर्ष ज्ञात हुआ है। मृतक के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है। मृतक के ’शव को लेमन अस्पताल मोर्चरी’ में रखवाया गया हैं। बस ’चालक मौके पर बस छोड़कर फरार’ हो गया। बस को ’सुरक्षा की दृष्टि से थाना विकासनगर परिसर’ में खड़ा कराया जा चुका है, मृतक के परिजनों के आने पर ’पंचायत नामा व पोस्टमार्टम’ की कार्रवाई तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।