डोईवाला। जम्मू-कश्मीर में बीती 08 से 16 अक्टूबर तक आयोजित 10वीं अखिल भारतीय जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में एसडीआरएफ उत्तराखंड में नियुक्त आरक्षी सागर सिंह ने वूशु (तालू) प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि से एसडीआरएफ उत्तराखंड एवं उत्तराखंड पुलिस का गौरव बढ़ा है। सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने आरक्षी सागर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सम्पूर्ण एसडीआरएफ परिवार के लिए गर्व का विषय है। ऐसी सफलताएँ बल के अनुशासन, परिश्रम एवं समर्पण की भावना को और प्रबल करती हैं। उन्होंने आरक्षी सागर सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।