रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशानिर्देशों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए चलाया अभियान। जिसके चलते लोनिवि द्वारा डोईवाला क्षेत्र की तमाम सड़कों के गड्ढे दुरुस्त किए जा रहे हैं, जिसमे डोईवाला विधानसभा से जुड़ी गडुल ग्राम प्रधान की इठारना और सन गांव की सड़कों पर बने गड्ढे भरकर किया गया पैचवर्क।
लोक निर्माण विभाग डोईवाला के एई दिनेश सिंधवाल और जेई राहुल सैनी की देखरेख में हो रहा पैचवर्क का कार्य। सड़कों में पैचवर्क का कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों को मिल सकेगी सुविधा।