थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बाढ़ सुरक्षा के तहत देवाल विकासखंड के अंतर्गत सिंचाई विभाग के द्वारा आमंत्रित ई निविदाओं को निरस्त करने को लेकर देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने प्रदेश के लोनिवि, सिंचाई, लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने महाराज से 20-20 लाख रुपए तक के जांब बना कर स्थानीय ठेकेदारों को रोजगार से जोड़ने की मांग की है।
दरअसल बाढ़ सुरक्षा के तहत सिंचाई विभाग के द्वारा देवाल ब्लाक के अंतर्गत हरीपुर व बमणबेरा गद्देरे में सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हैं। जिसके लिए सिंचाई विभाग के द्वारा ई टेंडरिंग के तहत तीन बड़ी.बड़ी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। जिस पर आशंका जताई जा रही हैं कि ई टेंडरिंग के चलते स्थानीय छोटे एवं मझोले ठेकेदार इन निविदाओं पर अधिक प्रतिस्पधा नही कर पाएंगे और वें इन कार्यों से वंचित रह जाएंगे। जिसका पिछले कुछ दिनों से स्थानीय ठेकेदार संघ बड़ी निविदाओं का विरोध भी कर रहे हैं।
इसी के तहत ठेकेदार संघ देवाल ने देवाल के प्रमुख डॉ दर्शन दानू से इस मामले में सहयोग देने की मांग की हैं। जिस पर प्रमुख दानू ने मंत्री सतपाल महाराज को पत्र लिखकर ई टेंडरिंग को निरस्त कर उसके साथ पर 20-20 लाख के जांब बना कर स्थानीय ठेकेदारों को रोजगार देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। प्रमुख ने बताया कि मंत्री सतपाल महाराज ने पहले ही 50-50 लाख तक की निविदाओं में अनुभव की बाध्यता को समाप्त करवा कर स्थानीय ठेकेदारों को बड़ी राहत दी हैं।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मंत्री सतपाल महाराज से बाढ़ नियंत्रण के कार्य में ई निविदाएं की बाध्यता को समाप्त करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने एवं तब तक आमंत्रित निविदाओं को निरस्त करने की मांग की हैं। इस संबंध में उन्होंने श्री महाराज से टेलीफोनिक वार्ता भी की है।जिस पर महाराज ने स्थानीय जनभावनाओं का सम्मान कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।











