डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ सड़क हादसा। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एनएच के पुल से टकराई। लच्छीवाला टोल प्लज़ा के पास देहरादून की ओर से आ रही कार ओवर टेकिंग के कारण दूसरी कार से टकराकर अनियंत्रित हो हुई और एनएच के सूचना बोर्ड से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पोल से टकराकर रोड पर पलट गईं। घटना मंगलवार सुबह करीब 11 भजे की है। गाड़ी की टक्कर से एनएच का पोल सड़क पर गिर गया। जिससे अफरा तफरी मच गई व जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की कार चालक सिपाही नशे की हालत मे था।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंचे। एनएच के कर्मियों द्वारा क्रेन की सहायता से दोनो गाड़ियों व पोल कों रोड़ से हटा कर किनारे किया गया जिससे ट्रेफिक खोला गया। दुर्घटनाग्रस्त लोगो कों 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस को कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक मोटर साइकिल सवार का एक्सीडेन्ड हो गया है। जिसमें बजाज प्लैटिना UK07DM9839 चालक सन्नी शाह (23) पुत्र शंकर शाह निवासी राजीवनगर की मृत्यु हो गई। युवक को एम्बूलेन्स के माध्यम से स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
__________________________________________________________
*डोईवाला : ब्लैकमेल कर छह लाख रुपए हड़पे*
डोईवाला। साईबर क्राईम थाना देहरादून से वादी जयपाल सिह पुत्र स्व मदन सिह निवासी सत्तीवाला द्वारा तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल पर वीडियो काल की गई जिसमें एक अज्ञात महिला द्वारा अश्लील हरकते की जा रही थी।जिसके बाद उस मोबाइल नंबर से फोन किया गया व स्वंय को क्राईम ब्राच आफिसर बताकर महिला द्वारा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराना व वीडियो यू-टयूब पर वायरल करना बताकर वीडियो को यूट्यूब पर वायरल होने से रोकने के एवज मे रूपया देने की मांग की गई। जिसमें वादी द्वारा वीडियो रोकने के बदले में उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए 659,500 रुपये हडप लिए गए। कोतवाल राजेश शाह ने बताया की तहरीर के आधार पर पंजीकृत किया गया।