थराली से हरेंद्र बिष्ट।
मंगलवार देर शाम सांय जूनीधार-गोठिण्डा-पार्था मोटर मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इसमें सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को ग्रामीणों की मदद से खाई से निकालकर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर सायं एक आल्टो कार यूके 11 ए 3508 थराली से गोठिण्डा जा रही थी कि साय करीब सवा छह बजे अचानक कार गोठिण्डा जूनियर हाई स्कूल के पास मोड़ते समय असंतुलित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे इसमें सवार हरि राम पुत्र उमेद राम 50 की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि इस में सवार कुन्दन राम पुत्र सोबन राम 40, चन्दन राम पुत्र सोबन राम 25 निवासी जूनीधार एवं दिक्की राम उर्फ दिकपाल राम पुत्र मखरू राम 52 निवासी हरिनगर लेटाल गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी थराली लाया गया हैं।
कार के गिरने की आवाज सुनकर गोठिण्डा के ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस व तहसील प्रशासन को सूचना देने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही तहसील कार्यालय थराली से तहसीलदार रवि शाह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिद्ववाल, जगदीश प्रसाद गैरोला, रीता बिष्ट के अलावा थराली थाने से सब इंसपेक्टर अमित नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम राहत एवं बचाव के लिए देर सांय घटनास्थल पर पहुंच गई।