रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग से 12 किलोमीटर आगे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग घोलतीर बाजार में एक इनोवा गाड़ी तथा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हुए।
वहीं घोलतीर चौकी प्रभारी योगेश कुमार द्वारा मिली जानकारी मे बताया गया कि वाइक सवार मनदीप पुत्र श्री गरदेव सिंह तथा विनोद पुत्र अनार सिंह निवासी भोगा पंजाब को चोटें आई जिन्हें घोलतीर पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस बुलवाकर पुलिस मदद से तुरंत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है।
पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से बार बार अनुरोध किया जा है कि तेज गति से ना चलें, साथ ही हर वक़्त अपनी साइट पर ही वाहन चलायें, इसमें आपके साथ साथ सामने वाले की भी सुरक्षा बनी रहतीं है।