रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जवाडी बाईपास से 50 मीटर श्रीनगर की ओर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से श्रीनगर की ओर से आ रही कार संख्या डीएल 4 सीएनडी 9013 जा टकराई। कार में पांच व्यक्ति सवार थे। कार में दिल्ली से आए हुए यात्री सवार थे, जो केदारनाथ जा रहे थे।

उक्त कार टैंकर से टकरा गई। कार सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया। एक व्यक्ति राकेश पुत्र रमेश प्रसाद निवासी सागरपुर नई दिल्ली को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण श्रीनगर रेफर किया गया है।
वहीं अन्य घायलों के नाम 1 दीपक पुत्र केदार प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी सागरपुर दिल्ली, 2 राहुल पुत्र बाल सिंह निवासी सागरपुर दिल्ली, 3 छेम शिखर उर्फ जीतू पुत्र गणेश प्रसाद उम्र 33 वर्ष, निवासी पटना बिहार ड्राइवर, 4 गोलू पुत्र योगेश्वर उम्र 28 वर्ष निवासी सागरपुर दिल्ली को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।












