डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजाजी टाइगर रिजर्व और लच्छीवाला वन रेंज के सिमलास ग्रांट, नागल ज्वालापुर, दुधली, किशनपुर ग्रांट आदि समीपवर्ती इलाकों में गुलदार के आतंक को रोकने के लिए ग्रामीण वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष (एससी विभाग) जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण सत्तीवाला वन चौकी पहुंचे और वन दरोगा के माध्यम से लच्छीवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि गुलदार ने नागल ज्वालापुर प्राइमरी पाठशाला सिमलास ग्रांट के आसपास से बीते एक पखवाड़े में 6 से अधिक कुत्तों को अपना निवाला बनाया है। ग्रामीणों में भय है कि गुलदार अब उनके घरों में घुसकर हमला न कर दे। स्थानीय लोगों की मांग है गुलदार को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाए ताकि उसके आतंक से ग्रामीण भयमुक्त हो सके। पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने कहा वन विभाग ग्रामीणों को गुलदार और हाथियों के आतंक से मुक्ति दिलाने में नाकामयाब है। जंगली जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं और वहीं गुलदार घरों में घुसकर कुत्ते को अपना निवाला बना रहा है। वन विभाग कोई अप्रिय घटनाओं के इंतजार कर रहा है। इस दौरान भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।