29 अप्रैल 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
गढ़वाल। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में जल पखवाड़ा का आयोजन बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज के बीच जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इको क्लब प्रभारी कविता बिष्ट रावत के मार्गदर्शन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने “बूंद-बूंद से बढ़े जीवन” नामक एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि जल की हर बूंद अनमोल है और इसके संरक्षण से ही हमारा भविष्य सुरक्षित रह सकता है। विद्यार्थियों ने अपने अभिनय कौशल और भावपूर्ण संवादों से उपस्थित दर्शकों को जल संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने जल संरक्षण से जुड़े विभिन्न संदेशों को रचनात्मक ढंग से अपने पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगे पोस्टरों और प्रेरक नारों के माध्यम से छात्रों ने यह जताया कि जल ही जीवन है और हमें इसे बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा, “आज के युवा ही कल के भविष्य निर्माता हैं। जल संरक्षण के प्रति इनका यह समर्पण निश्चित ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।”
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट नाटक प्रस्तुत करने वाले छात्रों और पोस्टर प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुलदीप सिंह नेगी, रघुबीर सिंह गुसाईं, के.के. शर्मा, श्री चंद्रमोहन, अनुराधा जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करते हुए संकल्प लिया कि जल संरक्षण के इस अभियान को वे सिर्फ विद्यालय तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि इसे घर-घर तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।