रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
तम्बाकू एवं नशा मुक्त समाज, प्रदेश, देश बनाना है तो हम सबको खुद ही सावधान रहना होगा। स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तंबाकू मुक्त अभियान के तहत तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन करने पर जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा कोटपा एक्ट में दो का चालान किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी के शुक्ला ने बताया कि जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि इसके तहत स्वास्थ्य व पुलिस विभाग द्वारा रूद्रप्रयाग नगर में चलाए गए अभियान के दौरान दो दुकानों में तंबाकू उत्पादों का सार्वजनिक प्रदर्शन करते पाए जाने पर कोटपा एक्ट में चालान किया गया। टीम द्वारा तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तंबाकू मुक्त अभियान के तहत जनपद मुख्यालय स्थित दुकानों में मई व जून माह में तंबाकू मुक्त अभियान के तहत डिसप्ले बोर्ड स्थापित किए गए। साथ ही श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी अभियान चलाया गया था।
उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त अभियान के तहत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम द्वारा दुकानों का भ्रमण किया जा रहा है। कहा कि बार.बार चेतावनी के बाद भी यदि कोई कोटपा एक्ट का उंल्लंघन करते हुए पाए गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अभियान दल में एनटीसीपी सोशल वर्कर दिगपाल कंडारीएबालाजी सेवा संस्थान के डॉ अनुराग, नेपाल सिंह, पुलिस कर्मी नवीन थपलियाल आदि शामिल थे।











