कमल बिष्ट ।
रिखणीखाल। राजकीय इंटर कॉलेज डाबरीए ब्लॉक रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल की स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम डाबरी पल्ली की प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य स्वर्गीय श्री चंद्रमणि घिल्डियाल ने सन् 1972 में अपने अनुजों की स्मृति में भूमि दान कर विद्यालय की स्थापना करवाईए विद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। स्वर्ण जयंती समारोह में भूमिदान दाता स्वर्गीय श्री चंद्रमणि घिल्डियाल जी के सुपुत्र श्री विपिन चंद्र घिल्डियाल, राज्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड सरकार एवं श्री विनोद चंद्र घिल्डियाल, पूर्व सांख्यिकी अधिकारी एवं उनके पौत्र श्री दिवाकर प्रसाद घिल्डियाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ आनंद भारद्वाज एवं खंड शिक्षा अधिकारी रिखणीखाल अजय कुमार चौधरी विशिष्ट अतिथि थे। रिखणीखाल के समस्त प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के पूर्व छात्र विशेष आमंत्रित अतिथि थे, वहीं क्षेत्र के जाने.माने शिक्षाविद् सयन सिंह नेगी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समारोह में क्षेत्रीय गणमान्य एवं जनसमुदाय ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर उपस्थित दर्ज की। समारोह में विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद कुमार कन्या ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नंदा देवी राजजात की झांकी रही।












