फोटो- जोशीमठ स्टेट बैक के आस-पास संक्रमण रोधी दवाईयों को छिडकाव करते पर्यावरण मित्र।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही नगर पालिका द्वारा पूरे नगरीय क्षेत्र मे छिडकाव किया जा रहा है।
जोशीमठ नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा सीमान्त धार्मिक एंव पर्यटन नगर जोशीमठ मे कोरोना महामारी से बचने के लिए जहाॅ पूरे नगर के बाजार क्षेत्र व गली मौहल्ल्लों ने नियमित सकंमण रोधी दवाओं के साथ ही ब्लीचिंग का भी छिडकाव किया जा रहा है। वहीं रविबार को कोविड कफर््यू के दौरान नगर के सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड,पार्क, शौचालयों व विभिन्न शासकीय कार्यालयों मे भी छिडकाव किया गया। पालिका के सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार के अनुसार शासन के दिशा निर्देशो के क्रम मे पालिका द्वारा पूरे क्षेत्र मे न केवल दवाईयों का छिडकाव किया जा रहा है ब्लकि पालिका के वाहनों से पूरे क्षेत्र मे कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने के लिए नागरिको को जागरूक किया जा रहा है।