फोटो- पैनखंडा को ओबीसी की केन्द्रीय सूची में शामिल कराने की मंाग को लेकर सीएम को ज्ञापन देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पैनखंडा जोशीमठ को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल कराए जाने की माग को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा।
सीमांत पैनख्ंाडा जोशीमठ के पैनख्ंाडी समुदाय केा वर्ष 2016 मंे राज्य पिछडा वर्ग की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन तब से पैनख्ंाडावासी ओबीसी की केन्द्रीय सूची में शामिल किए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसी मंाग को लेकर पैनखंडा जोशीमठ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम तीरथ सिंह रावत से भेेट कर इस मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन मे कहा गया है कि पैनख्ंांडा समुदाय के लोग पिछले पाॅच वर्षो से ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल किए जाने की मांग कर रहे है। और तब से लगातार केन्द्र सरकार के पिछडा वर्ग आयेाग मे पत्राचार भी किया जा रहा है। ज्ञापन मे यथाशीध््रा पैनख्ंाडा जोशीमठ को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल कराए जाने का आग्रह किया गया है।
सीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल मे डा0ब्रिजेश सती, उमेश सती, पालिका सभासद नितिन ब्यास व भाजपा के नगर महामंत्री नितेश चैहान आदि शामिल रहे।
गौरतलब है कि पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे दिवगंत एडवोकेट रमेश च्रद सती का पैनखंडा जोशीमठ को ओबीसी का दर्जा दिलाए जाने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। और वे लगातार पैंनखडी समुदाय को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल कराने के लिए संघर्ष करते रहे। यही नही लोकसभा चुनावो के दौरान भी उन्होने सांसद प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन देकर इस मांग को पूरी करने का आग्रह किया था।











