रिपोर्ट: ईश्वर राणा
चमोली(गौचर )। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली के नर्देशानुसार आज राo बा o इ गौचर चमोली, केन्द्रीय विद्यालय ITBP गौचर शिवालिक पब्लिक स्कूल गौचर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और तम्बाकू निषेध कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें मानसिक समस्याएं अन्य बीमारियों की तरह कभी भी किसी को भी हो सकती है। यदि कोई मानसिक समस्या से परेशान है तो इसका मतलब यह नहीं कि वो दुसरे लोगों की तुलना में मानसिक रूप से कमजोर है। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम , टेली मानस सेवा का उद्देश्य देश भर में गुणवत्तापूर्ण मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाना है। ‘टेली मेंटल हेल्थ सेवा की मदद से कोई भी आम नागरिक बिना किसी भय और डर के इस सेवा का लाभ उठा सकता है. जो मनोरोगी चिकित्सकों के पास जाने से बचते है वह भी इस टेली सेवा की मदद से अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सलाह और इलाज ले सकते है. इन सेवाओं के लिए 14416 या 1800-891-4416 टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। इसी क्रम में तम्बाकू निषेध कार्यक्रम तंबाकू एक ऐसा पदार्थ है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है।
यह कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, मधुमेह, और कई अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है। तंबाकू सेवन के कारण हर साल दुनिया भर में 8 मिलियन से अधिक लोगों की मौत होती है आदि जानकारी एवं जनजागरुकता का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम द्वितीय तृतीय को छात्र छात्राओं पुरस्कृत भी किया गया है और इसके साथ साथ पाँच छात्र – छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गयाहै स्वास्थ्य विभाग की टीम में राजबीर सिंह कुँवर एम & ई ओ , सोशल वर्कर ललित मोहन किमोठी उपस्थित थे।