रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के युवाओं एंव खेल प्रेमीयो के लिए रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी के अथक प्रयासों से एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है.
आपको बताते चले कि रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि के तल्लानागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत धारकोट में मिनी स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है,जिसके लिए वित्त विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा युवा कल्याण विभाग को ₹97.63 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है,तल्ला नागपुर के धारकोट में मिनी स्टेडियम की घोषणा 14 नवंबर 2022 को कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के भूमिपूजन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई थी।वहीँ मिनी स्टेडियम के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित खेल विभाग, और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया,उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है।उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण से स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।जो भविष्य में देश प्रदेश का नाम का रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि जल्द ही अब टेंडर प्रक्रिया होने के उपरांत कार्य प्रारंभ होगा।