रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी/उत्तराखंड समाचार
पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड खिर्शू के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलुण्ड में कार्यरत सहायक अध्यापिका पूजा नौटियाल का स्थानांतरण होने पर विधालय परिसर में विदाई की याद में मौसमी का समलौण पौधा रोपकर विदाई को यादगार बनाया इसी के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं विधालय के अध्यापक शुशील नौडियाल व विद्यालय के सभी अध्यापक एवं बच्चों ने लिया। कार्यक्रम का संचालन गांव की समलौण सेना की कोषाध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने किया, उक्त अवसर पर सेना की सदस्य सम्पत्ति देवी, पूनम देवी, रेखा देवी, पूर्व प्रधान श्री चैत सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, पूर्व शिक्षक गवरसिह॑ रावत आदि ग्रामीण उपस्थित थे।