सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ के दर्शन करने आज मंगलवार को पंजाब सरकार के सीएम चरनजीत सिंह चिन्नी व पंजाब कांग्रेस के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू सहित अन्य कांग्रेसी नेता पहुँचे। वहीं दर्शन के समय दोपहर को केदारधाम में बर्फबारी होने पर सिद्दू ने खुशी जताते हुए, बाबा केदार के जयकारे भी लगाए।
बाबा केदार के दर्शनों के दौरान जब सिद्धू तीर्थ पुरोहितों से मिले तो उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से उनके साथ हैं। यदि बीजेपी सरकार के रहते देवस्थानम बोर्ड को भंग करने सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो 2022 में कांग्रेस की सरकार आते ही तीर्थ पुरोहितों के हकहकूकों की रक्षा करते हुए देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया जाएगा। तो तीर्थ पुरोहित भी सिद्धू के साथ फोटो खिचाने से पीछे नहीं रहे। इसके अलावा सिद्धू ने बाबा केदार से पंजाब व देश को जनता की खुशहाली की कामना की।
वहीं केदारनाथ के दर्शनों को आये नवजोत सिंह सिद्दू के इस दौरे को राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है। आम जन का मानना है कि जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी बाबा का आशीर्वाद लेकर देश और दुनिया में मजबूत स्तम्भ की तरह डटे हैं। उसी तरह अन्य नेता भी बाबा के दर्शन कर अपना भविष्य मजबूत करना चाह रहे हैं।
पंजाब में बीते दिनों कै अमरेंद्र सिंह के सीएम पद से हटने से यहां चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा था। हालांकि पंजाब में अब कांग्रेस की स्थिति सामान्य हो गयी है। किंतु 2022 में पंजाब चुनाव में कांग्रेस के सामने अमरिंदर सिंह से लोहा लेते हुए, विजय पाने को लेकर सिद्दू के बाबा केदार के दर्शन अहम माने जा रहे हैं।












