भगवान तुंगनाथ के कपाट आज होंगे शीतकाल के लिए बंद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्री केदारनाथ धाम दर्शन/भ्रमण कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार, जिला प्रशासन सहित देवस्थानम बोर्ड की तैयारियां।
श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में मौसम सामान्य। तापमान औसत से कम।
केदारनाथ मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से बर्फ हटायी गयी। निकटवर्ती पहाड़ियों पर बर्फ जमी हुई है।
बदरीनाथ.केदारनाथ में मौसम सामान्य, घूप, तीर्थयात्री उत्साहित।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल तथा हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को प्रस्थान कर रहे हैं। ऋषिकेश यात्रा बस टर्मिनल परिसर में यात्रा प्रशासन, पुलिस, पर्यटन, देवस्थानम, परिवहन, नगर निगम, संयुक्त रोटेशन, यात्रा हेल्प डेस्क एवं कोविड जांच केंद्र चल रहा। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु आज पूर्वाह्न 30 अक्टूबर को बंद हो रहे हैं।
श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी।
केदारनाथ धाम हेतु हेलीकाप्टर सेवा सुचारू है।