हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
गोपेश्वर/थराली ।
आगामी चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है, इसके तहत लगातार यात्रा मार्गो के साथ ही सहायक मार्गों पर चैकिंग अभियान तेज कर दिया गया हैं।
चैकिंग अभियान के तहत शनिवार को प्रभारी सहायक संभागीय अधिकारी विकास चौधरी के नेतृत्व में ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर नंदप्रयाग व इसके आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की चैकिंग की गई इस दौरान वाहनों के आवश्यक दस्तावेजों की कमी दुपहिया वाहनों में बिना हैल्मेट के दुपहिया वाहन चलाने को लेकर 28 वाहनों का चालान किया गया जबकि एक वाहन को सीज किया गया।इस इस मौके पर प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चार धाम यात्रा को सुरक्षित एवं सुचारु रूप से चलाने के लिए भविष्य में और भी तेजी के साथ पूरे जिले में चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।इस मौके पर परिवहन विभाग के विपुल शर्मा,अजित कुमार, नवीन नौटियाल, संतोष रावत आदि मौजूद रहे।