![](https://uttarakhandsamachar.com/wp-content/uploads/2021/09/baba1.jpg)
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखण्ड मे चारधाम यात्रा खोलने के कोर्ट के आदेश के बाद यात्रियों में भी दर्शन के लिए बढ़ने लगी भीड़।
प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में भी दर्शन करने वालों की कमी नहीं है, हालाकि आदेशों के अनुसार प्रतिदिन 800 यात्री ही धाम पहुंच सकते हैं।
वहीं बीते रोज यांत्रयों ने भी बाबा के दर्शन किये जिनके आंकड़े हम आपको दिखा रहे है…
श्री केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या. दिनांक. 19.9.2021
स्वदेशी
पुरुष. 646
महिला. 93
बच्चे. 21
विदेशी
पुरुष.
महिला
बच्चे
दैनिक योग 760
सम्पूर्ण योग 1045
सभी से निवेदन है कि कोविड नियमों का पालन जरूर करें, बचाव में ही सुरक्षा है।