हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
शौर्य महोत्सव में पहुँचे मुख्यमंत्री धामी कहा भाजपा सरकार में सेना का मनोबल बढ़ा है मोदी सरकार ने सेना को दी है खुली छूट,
राज्य सरकार ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर कर रही काम ,आमजन की सहूलियत के लिए बन रहे वैलिब्रिज में लापरवाही पर सरकार ने तत्काल निर्णय लेते हुए तीन अभियंताओं को किया निलंबित ,भ्रष्टाचार को बख्शा नहीं जाएगा -मुख्यमंत्री धामी
शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली पहुंच चेपडो में आयोजित शौर्य महोत्सव का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया ,कुलसारी हैलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री धामी कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से चेपडो पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री धामी तिरंगा रैली में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मेला कमेटी ,स्थानीय महिलाओं ,युवाओं,बुजुर्गों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया शौर्य महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और थराली से विधायक भूपालराम टम्टा भी मौजूद रहे
मेला आयोजक कमेटी ने मुख्यमंत्री धामी को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया वहीं शौर्य महोत्सव के अध्यक्ष वीरू जोशी ने जय हो नंदा देवी तेरी जै बोला गीत के साथ कार्यक्रम में शमा बांध दिया शौर्य महोत्सव के अध्यक्ष वीरू जोशी ने मुख्यमंत्री से मेले के आयोजन के लिए वित्त की उपलब्धता और शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने वित्त की उपलब्धता कराने का आश्वासन देने के साथ ही शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा की
विधायक भूपालराम टम्टा ने मुख्यमंत्री धामी का थराली विधानसभा में आगमन होने पर आभार व्यक्त करते हुए विकास कार्यो का मांगपत्र मुख्यमंत्री धामी को सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि विधायक टम्टा थराली विधानसभा के विकास को लेकर चिंतित रहते हैं ऐसे में मैं उनके मांगपत्र को अपने साथ ले जा रहा हूँ और इस मांगपत्र के सभी बिंदुओं पर कार्यवाही का आश्वासन देता हूँ
मुख्यमंत्री धामी ने अपने उद्बोधन में शौर्य महोत्सव के आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण की घोषणा की वहीं मुख्यमंत्री धामी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक शहीद भवानी दत्त जोशी को स्मरण करते हुए उनकी वीरता और अदम्य साहस पर कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और यहां घर घर मे कोई सेना में तो कोई अर्द्धसैनिक बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद सेना का मनोबल बढ़ा है सेना को आतंक और आतंकवाद से लड़ने के लिए खुली छूट दी गयी है जिसका नतीजा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद को नेस्तोनाबूद कर दिया और ऑपरेशन सिंदूर के तहत सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में सेना के लिए अच्छे हथियार ,अच्छे उपकरण अच्छे संसाधन मुहैया नहीं होते थे इसलिए बर्फ की ऊंची पहाड़ियों में देश की रक्षा के लिए तैनात सैनिकों के पैरों में गैंगरीन की तक समस्याएं देखी जाती थी और हमारे वीर सैनिकों को अपने पैरों से तक हाथ धोना पड़ता था लेकिन आज मोदी सरकार में सेना को आधुनिक हथियार ,अच्छे उपकरण ,अच्छा खाना ,बेहतर संसाधन और आतंक से निपटने के लिए खुली छूट मिली है जिससे सेना का मनोबल बढ़ा है
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्यसरकार ने समान नागरिक संहिता लागू कर सभी वर्गों को सतज लेकर चलने का संदेश दिया है और इसे अनिवार्य किया है वहीं नकल विरोधी कानून लाकर नकल माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया है ,सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के बारे में सोचने पर भी अधिकारी कतराते हैं क्योंकि हमारी सरकार ने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए घोटालों में लिप्त आईएस ,पीसीएस अधिकारियों को तक नहीं बख्शा और भ्रष्टाचार पर सरकार की नीति स्पष्ट करते हुए घोटालों में लिप्त अधिकारियों को जेल की सलाखों की पीछे तक भेजा है
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बीते दिनों इसी थराली विधानसभा के रतगांव में वैलिब्रिज गिरने का मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने इस प्रकरण पर भी तत्काल कार्यवाही करते हुए ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और नुकसान की वसूली करने के निर्देश विभाग को दिए वहीं इस प्रकरण में सरकार ने दो अधिशासी अभियंता समेत एक सहायक अभियंता के निलंबन को भी संस्तुति दी है मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को न तो बक्शा जाएगा और न ही बर्दाश्त किया जाएगा
मुख्यमंत्री धामी ने अपने उद्बोधन के बाद वीर सैनिकों के परिजनों और वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल,राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल,राज्यमंत्री गौड़ ,नगर पंचायत अध्यक्ष थराली सुनीता रावत,मेला व्यवस्थापक देवी जोशी,मेला अध्यक्ष वीरू जोशी ,संयोजक दिग्पाल गड़िया ,मंच संचालक रमेश देवराड़ी मंडल अध्यक्ष थराली वीरेंद्र बिष्ट,मंडल अध्यक्ष देवाल उमेश मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष नारायणबगड़ कमलेश सती,मंडल अध्यक्ष कुलसारी गिरीश चमोला ,थराली की प्रशासक कविता नेगी,देवाल प्रशासक दर्शन दानू ,नारायणबगड़ प्रशासक यशपाल नेगी, भाजपा नेता राकेश जोशी,राकेश भारद्वाज, देवेंद्र नेगी,लाखन रावत,भावना रावत,समेत दर्शकदीर्घा उपस्थित रही
वहीं उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भी बुधवार से चमोली जनपद के दौरे पर हैं शुक्रवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष ने वाण स्थित लाटू धाम के दर्शन किये ,लाटू धाम में पूजा अर्चना के बाद ऋतु खंडूरी ने वाण में लोगो से जनसंवाद किया और अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चेपडो पहुंच अशोक चक्र विजेता शहीद भवानीदत्त जोशी के स्मारक पर उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी ,इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने शौर्य महोत्सव में शिरकत की ,विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने देवाल विकासखंड के चौड़ गांव की धाविका सरोजनी कोटड़ी की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री धामी से सरोजनी को स्पोर्ट्स अकादमी में दाखिला दिलवाने का आग्रह किया वहीं शौर्य महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को तीन लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा भी की