सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छह दिवसीय जनरल ईडीपी का आयोजन आरसेटी प्रशिक्षण कक्ष में निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों हेतु उद्यमिता विकास प्रशिक्षण सोमवार से शनिवार तक निर्धारित किया गया है।आरसेटी से प्रशिक्षक वीरेंद्र बत्र्वाल व भूपेंद्र रावत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
स्टेट बैंक आर सेटी के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में चयनित लाभार्थियों को 22 नवंबर से 27 नवंबर, 2021तक कुल छह दिवसीय जनरल ईडीपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।