उरगम घाटी, ज्योर्तिमठ। बाल कल्याण समिति एवं स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जागरूकता कार्यक्रम जोशीमठ में किया गया।
इस कार्यक्रम में थाना जोशीमठ जिला समाज कल्याण विभाग स्वैच्छिक संगठन जनदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हेमलता भट्ट स्वैच्छिक संगठनों से कलावती शाह सौम्या नेगी थाना जोशीमठ से एसआई सुधा रावत समाज कल्याण जोशीमठ से खजान सिंह इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जोशीमठ शहर में रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जन जागरण का कार्यक्रम किया गया सभी होटल एवं धागों में संपर्क किया गया कोई भी 18 साल से नीचे बालक एवं बालिका से मजदूरी नहीं करा सकते हैं। इसके संबंध में लोगों को जागरूक किया गया कि बाल मजदूरी कोई भी ना कराएं यदि वे कराते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी लोगों को दी गई।
इस अभियान का उद्देश्य है कि किसी भी बच्चे से बाल मजदूरी न कराई जाए यदि इस तरह के बच्चे बाजार एम ढाबे में काम करते हुए देखे गए तो उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अभियान की शुरुआत करते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हेमलता भट्ट ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक बच्चे को न्याय दिलाना और उसे बाल मजदूरी से दूर रखना मुख्य उद्देश है वर्तमान समय में बच्चों का जिस तरह से शोषण हो रहा है। बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही है। उसे रोकना है उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक प्रयासों से बदलाव आ सकता है।
इस मौके पर समाज सेवी संगठन के चाइल्डलाइन की टीम के सदस्य सौम्या एवं कलावती साहनी दुकानदारों को चाइल्ड लाइन की जानकारी दी साथ ही टैक्सी स्टैंड पर आ करके उन्होंने टैक्सी यूनियन से जुड़े हुए लोगों को भी चाइल्ड एंड की जानकारी दी यदि कोई बच्चा खो जाता है या आपातकालीन स्थिति में पाया जाता है 1098 की आपातकालीन सेवा से संपर्क कर बच्चे को लाभ दिला सकते हैं यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जोशीमठ शहर में होटल एवं ढाबा मे संपर्क करके लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जन जागरण किया गया।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट