प्रकाश कपरवाण
जोशीमठ। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरूवाण ने कहा कि किसी भी बच्चे के अधिकार का हनन नही होना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें राजनीति का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा।
श्री कपरूवाण बृहस्पतिवार को राजीव गांधी अभिनव आवाशीय विद्यालय जोशीमठ के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, उन्होंने विद्यालय परिसर, छात्रावास भवन, वाश रूम आदि का निरीक्षण करते हुए विद्यालय की समस्याओं की जानकारी ली।
अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने कक्षा छठवीं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने के साथ ही छात्रावास शुरू कराने व अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति कराने का आग्रह आयोग के सदस्य से किया।
निरीक्षण के दौरान मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार ने स्पष्ट किया कि अभी कक्षा छठवीं मे प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने के आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं, आदेश प्राप्त होते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।
प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ राज कुमार एवं अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत ने विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया।
इस मौके पर जीआईसी के प्रवक्ता महेन्द्र पंवार, पीटीए अध्यक्ष संगीता देवी व आयोग के अनिल नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।