डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर तक 274 यात्रियों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है और यह सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। इनमें विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्री शामिल हैं। गुजरात से 131, महाराष्ट्र से 123, मध्य प्रदेश से 21, उत्तर प्रदेश से 12, राजस्थान से 6, दिल्ली से 7, असम से 5, कर्नाटक से 5, तेलंगाना से 3 और पंजाब से 1 यात्री। इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी और देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। अब तक 70 यात्रियों को देहरादून लाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 135 यात्रियों को हर्षिल से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से 100 को उत्तरकाशी और 35 को देहरादून भेजा गया। इस प्रकार कुल 135 यात्रियों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित गंतव्यों तक पहुंचाया जा चुका है जबकि 274 यात्रियों को हर्षिल में सुरक्षित रखते हुए उनकी आगे की यात्रा की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और अन्य सभी एजेंसियाँ पूर्ण तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं।