कमल बिष्ट।
पौड़ी। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद गढ़वाल के कोटद्वार पहुचेंगे।
जिला प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को समय 14.00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर हैलीपैड चौरास टिहरी से प्रस्थान कर 14.20 बजे बीईएल हैलीपैड कोटद्वार पहुंचेंगे। समय 14.30 बजे बीईएल हैलीपैड कोटद्वार से भाजयुमो द्वारा आयोजित बाइक रैली के साथ विजय गार्डन कार्यक्रम स्थल विजय गार्डन देवी मंदिर कोटद्वार तक, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी समय 14.45 बजे से 15.35 बजे तक विजय गार्डन देवी मंदिर कोटद्वार में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
तत्पश्चात् समय 15.35 बजे विजय गार्डन देवी मंदिर कोटद्वार से प्रस्थान कर 15.45 बजे बीईएल हैलीपैड कोटद्वार पहुंचेंगे तथा 15.50 बजे बीईएल हैलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी गढ़वाल ने माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की तैनाती करते हुए, उन्हें सौंपे गये दायित्व का सफल संपादन करने के निर्देश दिए।
आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत, माननीय प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, माननीय पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धन सिंह रावत, विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, माननीय विधायक यमकेश्वर रितु खंडूरी आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।